रुद्रपुर : बीते 4 जनवरी रुद्रपुर में सब्जी बाजार को लेकर हुए आपसी विवाद में बीजेपी के पूर्व सभासद के बेटे ने पंचायत में ही कांग्रेस नेता नीरज बड़ाई पर फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से कांग्रेस नेता नीरज बड़ाई की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं मामले में पूर्व पार्षद बीजेपी सुभाष विश्वास को मौके पर ही मौजूद लोगों ने जमकर पीटा और आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर था.
जिसके बाद अब कांग्रेस नेता नीरज बड़ाई की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में पंचायत के दौरान पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और बाद में नीरज बड़ाई को गोली मारते देखा जा सकता है. गोली चलने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई थी.
आपको बता दें जब ये घटना घटी थी तो मौके पर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहङ समेत तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मृतक के परिवार की सुध लेने जिला अस्पताल पहुंचे.