Udham Singh Nagarhighlight

रुद्रपुर नर्स रेप-हत्याकांड मामला : SIT ने की जांच तेज, अस्पताल पहुंचकर स्टाफ के बयान किए दर्ज

रुद्रपुर में नर्स हत्याकांड मामले की जांच जिले के कप्तान ने एसआईटी को सौंप दी है. गुरुवार को एसआईटी की टीम नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल पहुंची. जहां टीम ने अस्पताल में स्टाफ के बयान दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

SIT की टीम अस्पताल पहुंचकर स्टाफ के बयान किए दर्ज

बता दें उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में फुटेला अस्पताल की नर्स के साथ हुए रेप के बाद हत्याकांड मामले में जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटीन की टीम ने पहले घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की. जिसके बाद अब एसआईटी की टीम इंचार्ज मनोज कत्याल के नेतृत्व में नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल पहुंची है. एसआईटी की टीम ने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ के बयान दर्ज कर नर्स के साथ किस की ज्यादा नजदीकियां थी इस की जानकारी जुटाई.

30 जुलाई से थी लापता

बता दें डिबडिबा स्थित एक कॉलोनी निवासी नर्स 30 जुलाई से लापता थी. नर्स का शव आठ अगस्त को घर के पास ही खाली प्लॉट से बरामद हुआ था. मामले में पुलिस ने बरेली निवासी धर्मेंद्र कुमार को हत्या और दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया. लेकिन परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. बढ़ते दबाव के बाद एसएसपी ने 20 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया. जिसमें दो IPS, एसपी सिटी के अलावा दो इंस्पेक्टर, नौ दरोगा सहित अन्य कर्मियों को शामिल हैं।

SIT की टीम ने की जांच तेज

अब एसआईटी इंचार्ज मनोज कत्याल और एएसपी निहारिका तोमर की अगुवाई में टीम ने मृतका के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की. इनमें अस्पताल की नर्स, सहायिका, वार्ड बॉय, मैनेजर सहित 12 कर्मी थे. एसआईटी की टीम ने मृतका के बारे में जरूरी जानकारियां जुटाईं. इसके साथ ही गुमशुदगी के दिन वाले घटनाक्रम का भी ब्यौरा लिया. टीम करीब तीन घंटे तक अस्पताल में रही और अस्पताल स्टाफ से पूछताछ कर वहां से रवाना हुई.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button