Nainitalhighlight

आज रात से बंद रहेगा रुद्रपुर-हल्द्वानी रूट, इस वजह से लिया फैसला, पढ़ लें ये अपडेट

हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग आज रात से 12 घंटों के लिए बंद रहेगा। यातायात पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक लालकुंआ-रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट के बीच समपार संख्या 1B पर रेलवे ट्रैक के बीच मरम्मत का कार्य होना है। जिसके चलते ये फैसला लिया है।

पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

शाम आठ बजे से हल्द्वानी और रुद्रपुर के बीच सड़क मार्ग बंद रहेगा। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले सभी दुपहिया, चौपहिया, भारी वाहन, रोडवेज की सभी बसें टीपीनगर, शीतल होटल, गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुंआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

बंद रहेगा रुद्रपुर-हल्द्वानी रूट

बता दें 4 अप्रैल रात 8 बजे से 5 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक हल्द्वानी और रुद्रपुर के बीच सड़क मार्ग बंद रहेगा। हल्द्वानी से लालकुआं तक दो टीएसआई और अलग-अलग ड्यूटी प्वाइंट पर 27 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यातायात पुलिस ने क्षेत्रवासियों से सहयोग करने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button