उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सत्र का तीसरा दिन की शुरूआत ही हंगामे के साथ हुई। सदन के शुरू होने से पहले ही कांग्रेसी विधायक विधानसभा की गैलरी में धरने पर बैठ गए। कार्रवाई के शुरू होते ही कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और संसदीय कार्यमंत्री के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की गैलरी में दिया धरना
मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्वाई शुरू हो चुकी है। प्रश्नकाल में विधायक सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की गैलरी में धरना दिया और नारेबाजी की।
प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
कांग्रेस विधायकों के इस धरने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करने में नाकाम रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सदन की अवधि भी सरकार नहीं बढ़ा रही है जो गंभीर विषय है।
सदन का तीसरा दिन हंगामेदार
सदन के तीसरे दिन की कारवाई शुरू होने से पहले ही जहां एक ओर कांग्रेसी विधायकों मे हंगामा किया। तो वहीं दूसरी ओर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और संसदीय कार्यमंत्री के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। बता दें कि ये नोक-झोंक स्मार्ट सिटी को लेकर किए गए सवाल को लेकर हुई।