देहरादून : मीजल्स रुबेला जैसी घातक बीमारियों से 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के लक्षित 6,07,284 बच्चों के टीकाकरण के लिए 30 अक्टूबर से लेकर आगामी तीस जनवरी तक विभिन्न तिथियों में अभियान चलेगा। अभियान में जिले के 2014 स्कूलों जिसमें राजकीय के अलावा निजी स्कूल, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों वहीं पर और स्वास्थ्य केंद्रों पर रोग बचाव का टीका लगाया जाएगा।
यह जानकारी एसीएमओ और जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ शशिकांत ने दी। बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है। जो वायरस के माध्यम से बच्चों में फैलता है। इस रोग के कारण बच्चों में विकलांगता, असमय मृत्यु का खतरा होता है। रुबेला वायरस जनित एक संक्रामक रोग है। इसके लक्षण खसरे जैसे होते हैं। यह लड़का और लड़की दोनों में हो सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था में इससे संक्रमित हो जाए तो उसे कंजेनिटल रुबेला सिंड्रोम (सीआरएस) हो सकता है। जो उसके भ्रूण या नवजात शिशु के लिए जानलेवा हो सकता है।
बताया कि इन दोनों घातक बीमारियों से बचाव के लिए अभियान के तहत एक साथ टीका आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी व निजी स्कूलों, मदरसों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लगेगा। यदि किसी बच्चे को पहले भी मीजल्स रुबेला का टीका लग चुका है तो उसे भी यह टीका लगाना अनिवार्य होगा।
मीजल्स (खसरा) रोग के लक्षण
-खसरा संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से फैलता है
-खसरे के कारण बच्चे में प्राणघातक जटिलताओं की संभावना बढ़ जाती है जैसे निमोनिया, डायरिया और मस्तिष्क बुखार
-खसरे का सामान्यता लक्षण अत्यधिक बुखार के साथ चेहरे पर लाल गुलाबी चकत्ते, नाक बहना, आंखों का लाल होना है।
रुबेला रोग के लक्षण व नुकसान
-रुबेला रोग का लक्षण भी मीजल्स से मिलता जुलता है
-गर्भावस्था में महिला के संक्रमण से बच्चों में दीर्घकालिक बीमारी जैसे ग्लूकोमा मोतिया¨बद, कान का बहरापन, मस्तिष्क मंदता व दिल की बीमारियां जैसे दिल में छेद आदि हो सकता है
-गर्भवती में अकाल प्रसव और प्रसव के दौरान मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।
इन तिथियों में चलेगा अभियान
मीजल्स रुबेला का टीकाकरण इस महीने 30 व 31 अक्टूबर, नवंबर महीने में 2, 3, 20, 21, 23, 27,28, 30, दिसंबर महीने में 1, 5, 19, 21, 22, 26, 28, 29 और जनवरी महीने के 1, 2, 4, 5, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 जनवरी को लक्षित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
सभी मिलकर करें सहयोग तो सुरक्षित होंगे बच्चे
सीएमओ डा रवींद्र थपलियाल ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से मिलकर मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों में भी टीके लगेंगे। साथ ही इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में नियत तिथियों के अलावा रुटीन टीकाकरण के तहत भी रोग के टीके लगेंगे। कहा दोनों घातक बीमारियों के बचाव के लिए हमें अपने कर्त्तव्य को निभाने के लिए आगे आना होगा।