Big NewsNainital

चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया RTO अधिकारी, इसलिए मांगे थे पैसे

उत्तराखंड में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम में एक शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक आरटीओ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई

विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता ने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी। गाड़ी की आरसी के कागजातों को ट्रांसफर करने के लिए आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी द्वारा उस से चार हजार रूपए मांगे गए थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि वो रिश्वत नहीं देना चाहता है इसलिए इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

विजिलेंस ने ट्रैप कर किया गिरफ्तार

शिकायत मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच की। जिस पर टीम ने प्रथम दृष्टया शिकायत को सही पाया। जिसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप टीम का गठन किया। विजिलेंस टीम ने प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ट्रैप टीम को दिया जाएगा नगद पुरस्कार

पुलिस आरोपी के पूछताछ कर रही है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button