
देहरादून : उत्तराखंड सरकार जल्द ही कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमतें कम कर सकती है। जी हां बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में इसको लेकर मंथन चल रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा एंटीजीन टेस्ट की कीमतें कम कर 719 रुपये निर्धारित की गई थी ताकि लोगों को कम मूल्य कोरोना टेस्ट की सुविधा मिल सके और कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से हो सके ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ऐसे में माना जा रहा है कि आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत भी सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 1600 रुपए तक कर सकती है।
इस पर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने भी इसके संकेत दिए हैं और अमित नेगी का कहना है कि जल्द ही इसकी सूचना मीडिया समेत जनता को दी जाएगी जिससे लोगों को फायदा होगा।