RR vs KKR Playing 11: आईपीएल के आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इडेन गार्डेन्स के कोलकाता में खेला जाएगा।ऐसे में चलिए जानते है की दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी।
आज टॉप 2 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
बता दें की संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स इस वक्त दस प्वॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर मौजूद है। RR को छह मैचों में पांच जीत मिली है। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पांच मैचों में चार मैच जीती है। आठ प्वॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर टीम दूसरे स्थान पर बनी है। ऐसे में दोनों ही टीम जीत के जज्बे का साथ मैदान पर उतरेगी।
KKR के ये खिलाड़ी उठाएगें टीम का जिम्मा
कोलकाता इस सीजन काफी शदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के लिए ओपनिंग करने फिल साल्ट और सुनील नरेन आ सकते हैं। इसके अलावा बैटिंग में श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। तो वहीं गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा पर गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (RR vs KKR Playing 11)
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR): श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स(RR): संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।