IPL 2024 में 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस(RR vs GT) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली टीम इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक चार मैच खेले है।
जिसमें से टीम को चोरों ही मैचों में जीत मिली है। प्वाइंट्स टेबल पर भी टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो गिल की अगुवाई वाली टीम ने पांच मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम को दो मैचों में जीत मिली है। पिछला मुकाबला टीम पंजाब किंग्स से हार गई थी। ऐसे में चलिए जानते है की दोनों ही टीमों के बीच हो रहे इस मुकाबले की पिच का हाल।
RR vs GT Pitch: पिच का हाल
आज का ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium Jaipur) में खेला जाएगा। ये पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। साथ ही गेंदबाजों के लिए भी अनुकूल रहती है। स्पिनर्स को यहां काफी फायदा मिलता है। इस मैदान में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना फायदेंमद साबित होता है। मैदान काफी बड़ा है। जिसके चलते ग्राउंड पर बाउंड्री लगाना काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
मैदान के आंकड़े? (Sawai Mansingh Stadium Stats)
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अब तक 128 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 79 बार टीम को जीत हासिल हुई है। तो वही 49 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैदान पक पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है। तो वहीं अंत में गेदबाजी करने वाली टीम 20 बार मुकाबला अपने नाम कर पाई है।
पहले टॉस जीतने वाली टीम ने 29 बार जीत का स्वाद चखा। तो वहीं 26 बार टॉस हारने वाली टीम ने बाजी मारी। IPL 2024 में अब तक इस मैदान मे तीन मुकाबले खेले गए है। जिसमें से पहले बेटिंग करने वाली टीम को दो मैचों में जीत हासिल हुई है। सभी मैचों में 170+ का स्कोर बना है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।