Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी, पहुंचे कई बड़े नेता

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आएंगे। उससे पहले भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस मुख्यालय भवन में देहरादून जिले के सभी प्रत्याशियों के साथ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश जोशी बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत समेत अन्य नेता अपने-अपने स्तर पर प्रत्याशियों के साथ बैठकें कर रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश व एम.बी. पाटिल द्वारा जिला देहरादून के सभी प्रत्याशीगणों, जिला व महानगर अध्यक्षगणों की कल होने वाली मतगणना को लेकर आहूत महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। मतगणना के लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी तैयारी तेज कर दी है। मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है।

Back to top button