रुड़की: या तो रुड़की पुलिस बहुत भोली है या फिर बेहद लापरवाह या रुड़की के कैदी ही तेज हो गए। रुड़की में लगातार कैदियों के पुलिस कस्टडी से भागने के मामले सामने आ रहे हैं। आज सुबह ही करीब नौ बजे एक और बंदी जेल परिसर से फरार हो गया। कुछ दिन पहले ही सीने में दर्द का बहाना बनाकर एक मुलजिम भी हवालात से फरार हो गया था।
बंदी के फरार होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि बंदी किस अपराध में जेल गया था। मामले में जेल प्रशासन कुछ कहने से कतरा रहा है। जेल में सभी कर्मचारियों अभी कुछ दिन पहले ही चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया मुलजिम सीने में दर्द का बहाना बनाकर हवालात खुलवाई और कोतवाली में पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसने पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही चोरी के मामले में जमानत तुड़वाकर लक्सर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
दो माह पहले भी रुड़की सिविल अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया था। तब भी पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। लगातार कैदियों और अपराधियों के फरार होने सु पुलिस भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रुड़की पुलिस और जेल प्रशासन लगातार सुरक्षा को कड़ा करने के दावा करता रहता है, लेकिन अब तक जिस तरह से कैदी फरार हो रहे हैं। उससे लगता नहीं कि रुड़की पुलिस ने कोई सबक लिया होगा।