Haridwarhighlight

रुड़की : पानी के चक्कर में चले हथियार, खूनी झड़प में 4 की हालत गंभीर

Breaking uttarakhand newsरुड़की : कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गाँव में पानी निकासी के विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई, जिसमे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. हमले में एक पक्ष के 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. वही, दूसरे पक्ष के दो लोगों को हल्की चोटे आई हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को बमुश्किल शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। दरअसल, रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गाँव में दो पक्षों में पानी निकासी को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसमें में एक पक्ष की महिला सहित 4 लोग गम्भीर घायल हो गए.दूसरे पक्ष के दो लोगों को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button