रुड़की तहसील में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता के चेंबर में बैनामा की रकम लेन देन को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर लाते गुस्से चलें यही नहीं महिलाओं के द्वारा भी जमकर चप्पल बाजी की गई दोनों पक्षों के द्वारा अधिवक्ता की कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकी गयी। चेंबर के अंदर मौजूद अधिवक्ता और उसके मुंशी ने किसी तरीके से भागकर अपनी जान बचाई. अफरा-तफरी होने पर अधिवक्ता इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों को के बीच किसी तरीके से बीच-बचाव कराया सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षो को हिरासत में ले लिया.