रुड़की : शहीद राजा विजय सिंह स्मारक एवं कन्या शिक्षा प्रसार समिति की ओर से आयोजित गांव कुंजा बहादुरपुर में स्वतंत्रता संघर्ष के शहीदों की स्मृति कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने शिरकत की. इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सीएम समेत राज्यपाल और दिग्गजों ने उनका स्वागत किया.
उत्तराखंड की वीरता का बखान,कहा- नारियों ने भी विदेशी आक्रांता को भगाने का काम किया
शहीद कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की वीरता का बखान किया.उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास वीरता से भरा हुआ है। कहा कि 17वीं शताब्दी से ही यहां की नारियों ने भी विदेशी आक्रांता को भगाने का काम किया। आज भी उत्तराखंड के अंदर वीरता के एक से शौर्य गाथा हुई, लेकिन इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि देश के सभी महानुभाव स्वतंत्रता सेनानियों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। इससे पहले उपराष्ट्रपति ने रुड़की के निकट कुंजा बहादुरपुर गांव में 1824 के स्वाधीनता संघर्ष के शहीद राजा विजय सिंह की प्रतिमा पर सादर पुष्पांजलि अर्पित की।
भावी पीढ़ी यहां से प्रेरणा लेंगे-उपराष्ट्रपति
सीएम समेत राज्यपाल ने किया स्वागत, फिर जाएंगे देहरादून
बता दें कि सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, प्रमुख सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित मौजूद अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।जिसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एमआइ17 हेलीकॉप्टर से रुड़की पहुंचे औऱ कार्यक्रम में शिरकत की इसके बाद उपराष्ट्रपति देहरादून रवाना होंगे औऱ सड़क मार्ग से बिधौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज पहुंचेंगे।