Big NewsHaridwar

रुड़की अपडेट : सड़क हादसे में तहसीलदार समेत ड्राइवर, अर्दली और होमगार्ड की मौत

Breaking uttarakhand news

रुड़की-पूर्व लक्सर तहसीलदार सुनैना राणा की नैनीताल से लौटते हुए नजीबाबाद चिड़ियापुर रोड के पास एक हादसे में ड्राइवर, अर्दली, होमगार्ड सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चलें और तहसीलदार सुनैना राणा जी का लक्सर तहसील में लगभग 1 साल का कार्यकाल रहा। और अपने कार्यकाल के समय एक अच्छी अधिकारी होने का गौरव भी हासिल किया।उसके बाद उनका स्थानांतरण रुड़की तहसीलदार के पद पर तैनात हुआ और अभी वही का कार्यभार देख रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात नैनीताल से लौटते वक्त चिड़ियापुर नजीबाबाद हाईवे पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। देखते-देखते गाड़ी गहरे पानी में समा गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

मौके पर पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी हरिद्वार मौके पर पहुंचे और शवों को गोताखोरों की मदद से तलाशने की प्रक्रिया शुरू की। रविवार सुबह करीब 8 बजे गोताखोरों की मदद से रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित अर्दली ड्राइवर होमगार्ड के शवों को बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया है

Back to top button