Haridwar : रुड़की : लड़की बनकर की युवक से बात, फिर मिलने बुलाया औऱ की धुनाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : लड़की बनकर की युवक से बात, फिर मिलने बुलाया औऱ की धुनाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

Breaking uttarakhand newsरुड़की : रुड़की कोतवाली क्षेत्र से मारपीट का ऐसा मामला सामने आया है जिसमे आरोपियों ने पहचान बदलकर युवक को मिलने बुलाया और फिर जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल मखियाली कलां गांव निवासी इस्तखार अहमद पुत्र तालिब ने आऱोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि एक हफ्ते पहले उसके नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया था। उस नंबर पर बात करने पर एक व्यक्ति ने लड़की की आवाज में बात की। साथ ही उसे रुड़की मिलने की बात कही। 11 नवंबर को वह रुड़की पहुंचा तो आधा दर्जन युवकों ने रुड़की नीलम टॉकीज के पास उसे पकड़ लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी औऱ वीडियो भी बनाई.

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसके बाद फिर उसी नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की। उसने ये पैसे गांव के सरकारी स्कूल की दीवार पर रखकर चले जाने की बात कही। पैसे न देने पर मारपीट की वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसपर उन्होंने अपने चाचा गालिब के पुत्र अहसान को पंद्रह हजार रुपये सरकारी स्कूल की दीवार पर रखकर आने के लिए दिए। उसके चचेरे भाई ने दीवार पर रुपये रख लिए, लेकिन जब आरोपी रुपये उठाकर ले जाने लगा तो चचेरे भाई ने उसे पहचान लिया। आरोप यह भी है कि उक्त युवक ने घटना का जिक्र करने पर उसे लड़की से छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुहैल पुत्र रियाजुल व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share This Article