Haridwar

रुड़की : देश की नामचीन संस्थान IIT में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

amit shahरुड़की : देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की एक बार फिर चर्चाओं में आ चुकी है। आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की की एक शोधार्थी छात्रा ने अपने जूनियर छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रही छात्रा

 आपको बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली में आईआईटी रुड़की की एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रही है। उसके विभाग में एक अन्य जूनियर छात्र भी शोध कर रहा है। छात्रा का आरोप है कि वह लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा है। रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि शोधार्थी छात्रा ने बताया है कि उसने आईआईटी की ऐसे मामलों में गठित कमेटी के सामने भी शिकायत दर्ज कराई है।

छात्रा का आरोप है कि 2018 से ही जूनियर छात्र उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है पर उसकी सुनवाई नही हो रही है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। संस्थान की कमेटी के सामने भी शिकायत करने की बात कही है। वहां से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इससे पहले भी आईआईटी रुड़की में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ प्रोफेसरों पर शोधार्थी छात्राएं उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है जिसमें सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमें भी दर्ज हुए है।

Back to top button