रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2010 से चोरी के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी बदमाश शमीम अहमद को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। शमीम अहमद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शमीम अहमद कई वारदातों को अंजाम देकर छुपा बिजनौर में छुपा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बिजनौर पहुंची और उसे धर दबोचा। अब पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।