रूड़की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। रूड़की के झबरेड़ा थाना पुलिस ने दो एटीएम ठगों को गिरफ्तार किया है साथ ही अलग-अलग बैंकों के कई एटीएमो के साथ 6 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है।
आपको बता दे कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था तभी किसी कारण पैसे ना निकलने की वजह से पास खड़े एक युवक ने धोखे से उक्त व्यक्ति का एटीएम बदल लिया और उसके एटीएम से पैसे निकाल लिए।
गनीमत ये रही कि थोड़ी ही दूर जाने पर उक्त व्यक्ति को पैसे निकलने का मैसेज आया जिसपर वह व्यक्ति तभी उक्त एटीएम पहुँचा। जहा स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को पकड़ लिया गया। दोनो युवकों को पुलिस के हवाले किया गया।
पूछताछ में पता चला कि जो व्यक्ति पैसे निकालने के लिए आया था उससे धोखा देकर उसका एटीएम बदल लिया गया था। वही पूर्व में भी लगभग 50 ठगी की वारदातों को अंजाम इन्ही दोनो युवकों द्वारा देना कबूला गया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों से अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम बरामद हुए है साथ 6 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गयी है। एक आरोपी जिला सहारनपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा मुजफ्फरनगर के बताया गया है।
मामले का खुलासा रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया दोनो आरोपियों को सम्बन्धित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है वही रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी।