Haridwar

रुड़की : डीएवी में लहराया NSUI का परचम, अध्यक्ष सहित 4 पदों पर कब्जा

Breakinh uttarakhand newsरूड़की (अरशद हुसैन) : छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमे रूड़की के केएल डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष सहित चार पदों पर एनएसयूआई का कब्जा रहा। अध्यक्ष पद के विजय त्यागी ने एबीवीपी की आकांक्षा चौधरी को 106 मतों से हराया जबकि उपाध्यक्ष के लिए छवि पंवार ने 118 वोटों से आकांक्षा सैनी को मात दी है।
वहीं महासचिंव के रॉबिन सिंह ने दीपेश सैनी को 80 मतों से हराया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कॉलेज की प्राचार्य यशोदा मित्तल ने शपथ भी दिलाई। एनएसयूआई के निर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि छात्रों ने उनपर भरोसा जताया है वो छात्रों के विश्वास पर खरा उतरेंगे और सभी की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे.

Back to top button