Haridwar

रुड़की : तमंचे के साथ पकड़ा गया नरेंद्र बाल्मीकि का गुर्गा, हत्या का आरोपी है

Breaking uttarakhand newsरूड़की की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा से पुलिस ने कुख्यात बदमाश नरेंद्र बाल्मीकि के एक गुर्गे को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मनीष उर्फ बाबू पर हत्या सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि जेल में बंद बदमाशों के गुर्गों का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

कोतवाली सिविल लाइन प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि ये नरेंद्र बाल्मीकि का गुर्गा हिस्ट्रीशीटर है जिसका नाम मनीष उर्फ बाबू है जिसे गोल भट्टा से पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेजा जा रहा है। इसपर पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और ये एक हत्याकांड में भी शामिल रह चुका है।

Back to top button