कांग्रेस ने रुड़की नगर निगम में मेयर पद पर कांग्रेस के पूर्व मेयर यशपाल राणा की पत्नी सृष्टा राणा को प्रत्याशी घोषित किया है. मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस ने देर शाम की. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा हृदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार जिले की विधानसभाओं के पार्टी विधायकों के साथ बैठक की और नाम पर मंथन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इसकी पुष्टि भी की।
रुड़की नगर निगम में मेयर पद का प्रत्याशी तय करने में कांग्रेस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बुधवार को विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, काजी निजामुद्दीन सहित अन्य नेताओं से अलग-अलग बात की और एक साथ सभी से भी बात की। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पहली पसंद कांग्रेस के पूर्व मेयर यशपाल राणा ही थे।