रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में मेयर गौरव गोयल और पार्षद समेत 20 अन्य लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेयर और पार्षदों ने इमली रोड पर सफाई कर्मचारियों के स्वागत के दौरान एक जुलूस निकाला था।
आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर इमली रोड पर सफाई नायकों व पुलिसकर्मियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद संजीव राय टोनी व अन्य लोगों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में अधिक भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने अपनी छतों से फूल बरसा कर पुलिसकर्मियों, सफाई नायकों व कर्मियों का स्वागत किया था जिसके लिए मेयर गौरव गोयल ओर पार्षद संजीव राय टोनी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में घूमे उनके साथ लोगों का भारी हुजूम भी चलता नजर आया। इसकी फ़ोटो और मीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इसके बाद कोतवाली सिविल लाइन में मेयर गौरव गोयल पार्षद संजीव राय टोनी व 20 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले पर मेयर गौरव गोयल का कहना है कि कोरोना की जंग में लड़ रहे सिपाहियों का सम्मान किया गया है और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन नही किया गया है। वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 188,136 व 51ख धारा के तहत मेयर पार्षद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।