लक्सर तहसील क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात कर किसानों की निजी भूमि पर पट्टा धारक एक खनन माफिया पर जबरन किसानों की भूमि पर खनन करने का आरोप लगाया है। और अवैध तरीके से किसानों की भूमि पर हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बताते चलें लक्सर तहसील के रामपुर रायघटी गांव के सैकड़ों ग्रामीण आज तहसील परिसर पहुंचे एसडीम पुरण सिंह राणा से मुलाकात कर एक पट्टा धारक खनन माफिया पर किसानों की भूमि पर जबरन खनन करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया एक पट्टा धारक माफिया का गंगा नदी में पट्टा आवंटित हुआ है लेकिन पट्टा धारक माफिया का जहां पट्टा आवंटित हुआ है वहां खनन ना उठाकर जबरन किसानों की भूमि पर अवैध खनन कर रहा है। किसानों ने बताया यह पट्टा धारक माफिया नीलधारा नंदी पर बने बांध के पास 100 मीटर दूरी पर किसानों की भूमि से अवैध खनन कर रहा है जिससे आने वाली बरसात में बांध के कटाव होकर बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है कई बार प्रशासन से किसानों की भूमि पर हो रहे अवैध खनन की शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
जब हमने इस मामले को लेकर लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है हल्का लेखपाल को जांच के आदेश दिए गए हैं जहां पर पट्टा आवंटित हुआ है उसी भूमि पर खनन की अनुमति दी जाएगी अगर किसानों की भूमि पर पट्टा धारक द्वारा अवैध खनन पाया जाता है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। और अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा