रुड़की- रूडकी के कलियर थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर दो पुरुष समेत दो महिलाओं को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया. जबकि एक मुख्य आरोपी होटल स्वामी फरार होने में कामयाब रहा. छापेमारी के दौरान दो जोड़ें कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले. साथ ही पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ.
कलियर थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया की गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी निरिक्षक कमल मोहन सिंह भंडारी ने थानाध्यक्ष पिरान कलियर के साथ टीम गठित कर कलियर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल और गेस्ट हाउसों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आसिफ क़ासिद साबरी गेस्ट हाउस जो पहले सानिया गेस्ट हाउस में नाम से था के दो कमरों में दो जोड़ों आपत्तिजनक में पाए गए. उनके पास से टीम को आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई जबकि गेस्ट हाऊस का संचालक मुस्तफा मौके से फरार हो गया।
पकड़ी गई एक महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसका पति ही उससे जबरन देह व्यापार का धंधा कराता था। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अनैतिक देह व्यापार में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।