आपको बता दें 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद हुए जलप्रलय में कई लोग लापता है। वहीं रुड़की के सोहलपुर गांव का युवक अंजेश जो पिछले एक साल निर्माणाधीन बांध में टर्नल के अंदर जेसीबी चालक था। इस हादसे का शिकार हुआ है और तभी से लापता है। युवक के लापता होने के बाद के बाद से परिजन परेशान है। परिजनों का कहना है 6 फरवरी को युवक से बात हुई है। और 7 फरवरी को सन्डे होने के कारण उसकी छुट्टी थी। लेकिन कुछ समय के लिए वो टनल में जेसीबी को साइड करने गया था। तभी ये घटना हो गई और सैलाब आ गया। परिजनों का कहना है कि तभी से अंजेश लापता है और उससे कोई सम्पर्क नही हो पाया।
परिजनों ने बताया 14 मार्च को अंजेश कि बड़े भाई की शादी होनी है. घर मे खुशियों का माहौल चल रहा था लेकिन घटना के बाद से ही मातम का माहौल छाया हुआ है। बता दें कि जलप्रलय के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लापता लोगों की तलाश की जा रही है, कुछ लोगों को सुरक्षित तलाश भी किया जा चुका है। फ़िलहाल अंजेश के परिजन लापता अंजेश के लिए भगवान से सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।