लक्सर विकासखंड के गोनौली गांव में सड़क निर्माण को लेकर उस समय विवाद हो गया जब कहीं ग्रामीण सड़क बनने पर आमने-सामने आ गए। आपको बता दे किं लक्सर के गोनौली गांव में कुछ ग्रामीणों ने अपने घर के सामने पुस्तों का निर्माण कर दिया। वहीं जिला पंचायत से बन रही सड़क कुछ दिनों से गांव में बन रही है लेकिन सड़क पर लगे पुस्तों के कारण सड़क बनाने में ठेकेदार को परेशानी पैदा हुई और ठेकेदार ने ग्रामीणों को अपने अपने घर से अतिक्रमण हटाने को कहा तो ग्रामीण आग बबूला हो गए और ठेकेदार के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करने के साथ-साथ सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया।
ठेकेदार ने इसकी सूचना लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा को दी। सूचना मिलते ही लक्सर एसडीएम विकासखंड के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क की पैमाइश कर तुरंत सड़क पर अवैध निर्माण हटाने के दिशा निर्देश एसडीएम ने दिए। इसी बीच ग्रामीणों में प्रशासन के अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
इसी बीच लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह सिंह राणा का कहना है के लक्षण वीडियो को तत्काल अतिक्रमण हटाने को दिशा निर्देश दिए गए हैं अगर इसी बीच कोई भी ग्रामीण बन रही सड़क निर्माण में रोक पैदा करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।