Big NewsHaridwar

रुड़की Exclusive video : रजाई-गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सारा माल जलकर खाक

रुड़की:- गुरुवार देर शाम रुड़की से बड़ी खबर सामने आई है. जी हां मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गाँव में रजाई गद्दे की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी साथ ही स्थानीय लोग भी बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश में लगे ऱहे। लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। आग के कारण बगल में रेलवे फाटव को बंद कर ट्रैफिक को रोका गया। ग्रामीणों का मौके पर जमावड़ा लग गया। फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है क्योंकि आग लगने से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Back to top button