Highlight : रुड़की ब्रेकिंग : पंखे से लटका मिला किशोरी का शव, रोती रही 2 साल की बच्ची - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की ब्रेकिंग : पंखे से लटका मिला किशोरी का शव, रोती रही 2 साल की बच्ची

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
HARIDWAR BREAKING

HARIDWAR BREAKING

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र महमदपुर में एक 12 वर्षीय किशोरी का शव पँखे से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग सहम गए। बता दें कि मामला देर शाम का है, जब घर मे कोई नहीं था, सिवाए 2 साल की बच्ची के । उस वक्त किशोरी के पिता काम पर और माँ बाजार गई हुई थी। तभी एक पड़ोसी ने देखा कि किशोरी के शव पँखे से लटका हुआ है। यह देखकर उसने जैसी ही शोर मचाया आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पँखे से उतारा।

वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान घर पर 2 साल की बच्ची औऱ मृतक किशोरी के अलावा कोई नहीं था। जब बच्ची की रोने की आवाज़ आई तो एक पड़ोसी ने वहाँ जाकर देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। प़ड़ोसी के आने बाद मामले का खुलासा हुआ. वहीं एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और जल्द ही मामले की तहकीकात कर पता किया जाएगा कि पूरा मामला क्या है।

Share This Article