Haridwarhighlight

रुड़की : तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद, क्षत-विक्षत अवस्था में मिला

Breaking uttarakhand news

रुड़की : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां क्षत विक्षत अवस्था में युवक का शव मिला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आपको बता दें कि आज गुरुवार को मंगलौर कोतवाली के नारसन में तीन दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। खेत मे पड़ा मिला युवक के शव के पास देसी तमंचा व शराब की खाली बोतले भी पड़ी मिली। जंगल में युवक के शव मिलने की सूचना पर मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक मंगलौर क्षेत्र के नारसन गांव का रहने वाला बताया है जो अपने ससुराल में ही रहता था और तीन दिन से घर से गायब था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Back to top button