
रूड़की के झबरेड़ा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा किया। आरोपी के पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि झबरेड़ा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जटोल रोड से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बनेड़ा खास का एक व्यक्ति बेचने के लिए रुड़की या मंगलौर ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चेकिंग करने लगी। कुछ समय पश्चात जटोल की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था जो पुलिस को देखकर 20 मीटर दूरी पर रुक गया। शक होने पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की ओर चली तो वह मोटरसाइकिल स्टार्ट कर कर वापस भागने लगा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया और नाम पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम प्रदीप बताया जिसके पास से चार और मोटरसाइकिल झबरेड़ा के सहारनपुर बॉर्डर स्थित खाली पड़े मुर्गी फार्म से बरामद की गई।