Haridwar

रूड़की : जानलेवा हमले का खुलासा, घर में घुसकर मारी थी 19 साल के लड़के को गोली

amit shahरूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकुलपुरी में युवक पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में 5 फरवरी 2020 की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा 19 वर्षीय सतेंद्र को घर में घुसकर गोली मार दी थी। घटना में सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स अस्पताल ऋषिकेश उपचार हेतु भेज दिया गया था। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम का गठन एसपी देहात हरिद्वार व सीओ मंगलौर के नेतृत्व में किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि इसके बाद फिर हमला किया गया । उसके बाद दो पुलिस कर्मी तैनात किये गए। मामले की जांच की गई तो मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा था। पीड़ित सत्येंद्र की मां आरोपी 55 वर्षीय सुरेशपाल के खेत मे काम करती है और कुछ पैसे उनसे लिए हुए थे। बदले में पीड़ित परिवार की एक लड़की से शादी करने की माँग सुरेश पाल ने की। लेकिन जब इस बात का पता सत्येंद्र को चला तो उसने इसका विरोध किया। सुरेश पाल ने 35 हजार की सुपारी देकर शूटरों को  हत्या के लिए भेजा। किराए के शूटरों ने घर मे घुसकर सत्येंद्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारी। भाग्यवश सत्येंद्र हमले में बच गया। पुलिस ने सुरेशपाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचे बरामद किए गए हैं।

Back to top button