रूड़की सिविल लाइंस पुलिस ने होली से पूर्व सट्टा जुआ खेलने वाले 11 लोगों को जुए की रकम एवं ताश गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोल भट्टा में कुछ लोग जुआ सट्टा की खाई बाड़ी कर रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्षेत्र में दबिश टीम भेजी जहां पर पुलिस ने जुआ सट्टा खेलने वाले लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक ताश की गड्डी व 3560 रुपए भी बरामद किये है। पकड़े गए सभी जुआरी गोल भट्ट रुड़की के निवासी हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।