डेस्क। लद्दाख के जाने-माने शिक्षाविद् और सामाजिक वैज्ञानिक सोनम वांगचू को वर्ष 2016 के प्रतिष्ठित रोलेक्स पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। दरअसल, यह अवार्ड सोनम को पशिचमी हिमालय में कृत्रिम ग्लेशियर बना कर रेगिस्तानी इलाकों में जलापूर्ति के उद्देश्य से उद्यम स्थापित करने के लिए दिया गया। रोलेक्स अवार्ड से मिली रकम वांगचू के बर्फीले स्तूप परियोजना से जलवायु परिवर्तन के साथ ही रेगिस्तान में हरियाली करने में भी मदद देगी। रोलेक्स अवॉर्ड दुनियाभर से कुल 140 लागों को दिया गया
।