रोहित की पत्नी अपूर्वा का बड़ा खुलासा
वही बीते दिन पूछताछ में रोहित की पत्नी अपूर्वा ने एक औऱ बड़ा खुलासा करते हुए कबूल किया की रात में दोनोंके बीच झगड़ा हुआ था औऱ दोनों ने एक दूसरे का गला दबाया था. कहा कि हो सकता है कि जोर से गला दब गया हो औऱ सोेने के दौरान रोहित की मौत हो गई हो. हालांकि टीम इस बात पर यकीन नहीं कर रही है बल्कि लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि धाराओं से बचने के लिए अपूर्वा ये कहानी सुना रही है ताकि मामला गैरइरादतन हत्या का बन जाए.
शक की बड़ी ये भी है क्योंकि रोहित रात 10.30 बजे कोटद्वार से घर लौटे थे औऱ और खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे जिस दौरान पत्नी ही घर में मौजूद थी. वहीं रात के 1.30 बजे अपूर्वा रोहित के कमरे में जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई औऱ ठीक एक घंटे बाद वापस बाहर आई. वहीं पोस्टमार्टम में रोहित की मौत का समय रात के 1.30 बजे है जिस दौरान अपूर्वा अंदर गई थी.