अपूर्वा ने बयान से मारी पलटी, पहले कुछ और कहा, अब कुछ औऱ
वहीं हत्या का जल्द खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम रोहित शेखर तिवारी के घर में डेरा डाले हैं औऱ बीवी समेत नौकरे से लगातार पूछताछ कर रही है…जिसमें पत्नी अपूर्वा के डबल बयान सामने आए जिससे उन पर हत्या का शक बढ़ गया है. पहले अपूर्वा ने कहा था कि 15 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे रोहित कोटद्वार से लौटा था और उसके बाद खाना खाकर करीब साढ़े ग्यारह बजे सो गया और फिर वह सोने के बाद जगा नहीं। लेकिन बाद में इससे पलटते हुए कहा कि तड़के करीब तीन बजे तक वह जगा रहा। रोहित की उससे बातचीत भी हुई थी।
एक से ढाई बजे के बीच हुई मौत-पोस्टमार्टम रिपोर्ट
वहीं रोहित के शव की जो पोस्टमार्टम रिपार्ट आई है उसके मुताबिक रोहित की रात एक से ढाई बजे के बीच मौत हुई थी। ऐसे में आशंका है कि रोहित की हत्या उस समय की गई जब वह जाग रहा था.
बार-बार सवाल पूछने पर अपूर्वा ने कबूला, किए थे डिलीट
साथ ही जांच टीम को पता चला है कि रात को रोहित का फोन खोला गया था. जिसके बाद अपूर्वा इस बात से इंकार कर रही थी लेकिन बार बार एक ही सवाल पूछने पर अपूर्वा ने कबूल किया कि उसने ही फोन का लॉक खोलकर कुछ फोटोस और कॉल डीटेल डिलीट किए थे. साथ ही अपूर्वा ने बताया कि उसने अपने व्हाट्एप और मैसेंजर से भी फोटोज और मैसेज डिलीट किए थे.
मां ने किए कई खुलासे, रोहित की अपूर्वा से मेट्रोमोनियल साइट्स से हुई थी मुलाकात
वहीं रोहित की मां ने भी खुलासा करते हुए इस संपत्ति का विवाद बताया था और कहा था कि अपूर्वा की शादी से पहले किसी से दोस्ती थी हालांकि उन्होंने कभी उसको देखा नहीं…लेकिन रोहित औऱ अपूर्वा के रिश्तों के बीच तनाव था…दोनों ढंग से बात तक नहीं करते थे. अक्सर दोनों नें लड़ाई-झगड़े होते थे. बता दें कि रोहित की मुलाकात अपूर्वा से मेट्रोमोनियल साइट्स से हुई थी औऱ पहली मुलाकात इंदौरा में हुई थी. रोहित की इसी महीने शादी की पहले सालहगिराह थी.
अपूर्वा और उसके परिवार वालों की नजर रोहित की संपत्ति पर थी-रोहित की मां