नरेंद्र नगर: टिहरी जिले में राष्ट्रीय NH94 पर को बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम चट्टा सीधे कांवड़ियों के वाहन पर गिर गई, जिससे वाहन सवार तीन कांवड़ियों की मौक पर ही मौत हो गई। कुछ कावंड़िये घायल हो गए। घायलों का अपचार नरेंद्र नगर जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
कांवड़िये गंगोत्री से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। इस दौरान उनके वाहन पर चट्टान गिर गई। जानकारी के मुताबिक मैक्स गाड़ी में 9 कांवड़िए गंगोत्री धाम से कांवड़ लेकर हरियाणा जा रहे थे। दुर्घटना में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
घायलों को नरेंद्र नगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है। जिस वजह से ये हादसा हुआ। वहीं, गंगोत्री मार्ग पर बड़ेथी के पास भी लगातार खतरा बना हुआ है। बड़ेथी में मलबा आने से मार्ग हर रोज बंद हो रहा है।