देहरादून: पुलिस ने दो दिन पहले दूधिया से हुई लूट मामले में कल ही खुलासा कर दिया था। इस दौरान लुटेरों ने जो बातें कही, वो चैंकाने वाली हैं। लूट में शामिल एक युवक को अपनी प्रेमिका को 50 हजार रुपये देने थे। इसलिए उसने गोली चलाने से भी परहेज नहीं किया। और तो और लूट कांड में आईएमए में खाना बनाने वाला एक युवक भी शामिल था।
धूलकोट के जंगल में दूध सप्लाई करने वाले युवक से लूट के प्रयास के दौरान गोली मारने के मामले में पुलिस ने आईएमए के शैफ समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो मुख्य आरोपी मंजीत गोलिया ने गर्लफ्रेंड की 50 हजार देने की डिमांड पूरी करने को घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने दूध विक्रेता अंकित को लूटपाट का प्रयास किया था। विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने अंकित को गोली मार दी थी। मौके पर काफी लोगों के होने के कारण घबराहट में बदमाश बिना लूटपाट किए फरार हो गए थे। प्रेमनगर पुलिस ने 24 घंटे में लूटपाट की घटना का पर्दाफाश कर लुटेरों को जेल पहुंचा दिया।