देहरादून : अनलॉक-1 में उत्तराखंड के लोगों को कई छूट दी गई। वहीं आज से उत्तराखंड के अंदर रोडवेज बसों का संचालन शुरु हो गया है। रोडवेज बसों के संचालन से यात्रियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। यात्रियों ने कहा कि बसों के संचालन से अब वो समय पर ऑफिस पहुंच सकेंगे।
बता दें कि आज सुबह बसों के संचालन से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से आज सुबह 7 बजे पहली बस दुनागिरी के लिए रवाना हुई। बस में सवार यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग व सैनिटजेशन किया गया। यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलकी।
बता दें कि सरकारी बसों के संचालन को लेकर देहरादून में परिवहन निगम के अधिकारियों ने बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सहायक महाप्रबंधकों और डिपो प्रभारी की मौजूदगी में तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने बसों की जांच पड़ताल की