Dehradunhighlight

उत्तराखंड : रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, BJP के दो युवा नेताओं की मौत

cm pushkar singh dhami

नैनीताल : कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर कमोला मिलिट्री गेट के पास रोडवेज बस ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रौंद दिया। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया, जिसने बाद में हल्द्वानी के एक अस्पताल में दम तोड़ा। टक्कर के बाद बाइक और एक अन्य कार भी रोडवेज से टकरा गई। बाइक सवार घायलों को एलआईयू दरोगा महेंद्र नेगी अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया।

कालाढूंगी के कमोला में नया साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया। अपनी ऑल्टो कार से बैलपड़ाव से विजय संकल्प यात्रा के बाद घर लौट रहे कोटाबाग भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश गुर्रो (40) और मंडल मंत्री सुमित चौहान (35) निवासी कमोला जैसे ही अपने घर के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी।

सुमित चौहान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जगदीश गुर्रो ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद रोडवेज चालक बस छोड़कर भाग निकला।

Back to top button