देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही रोडवेज की बस Champawat में हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान बस में 28 यात्री सवार बताये जा रहे थे। हादसा होते ही मौके पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने यात्रियों को बस से बाहर निकलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया।
यात्रियों से भारी बस हुई हादसे का शिकार
हादसा गुरुवार सुबह Champawat के मरोडाखान के समीप हुआ। हादसे में छह यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की टीम द्वारा एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की वजह बस का फेल होना बताया जा रहा है। गनीमत रही चालक की सूझ बुझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया। चालक ने पहाड़ी में बस टकराकर रोक दी। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।