highlightUttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी में घनी बारिश में सड़क पर कोलतार बिछाने वाली इंजीनियरिंग देखी आपने?

uttarkashi newsघनी बारिश में कभी आपने सड़क पर बिटुमिन की लेयर बिछाकर सड़क की डेंटिंग पेंटिंग करते हुए देखा है? नहीं देखा है तो हम आपको दिखाते हैं। रोड इंजीनियरिंग का ये कारनामा उत्तरकाशी से सामने आया है। यहां सड़क बनाने वाले घनी बारिश में गीली सड़क पर ही बिटुमिन की लेअर बिछाकर उसे चमकाने में जुटे हैं। ये सड़क जोशियाड़ा से मौजूदा वक्त में देहरादून को जोड़ रही है। मुख्यमार्ग के कम प्रयोग में होने के चलते इस रोड का उपयोग अधिक हो रहा है। हैरानी इस बात की है कि सामान्य तौर पर गीली सड़क पर बारिश के बीच इस तरह से बिटुमिन की लेअर कभी भी स्थायी नहीं होती है और जल्द ही उखड़ने लगती है। सामान्य तौर पर भी रोड इंजीनियरिंग को समझने वाले ऐसे प्रयोग करने से बचते हैं लेकिन उत्तरकाशी में सड़क बनाने में ये नया ही प्रयोग हो रहा है।

हमने जब इस संबंध में एक सिविल इंजीनियर से बात की तो वो हंसने लगे। उन्होंने कहा कि, ऐसे सड़क निर्माण से बेहतर है कि सड़क न बनाते। इतनी बारिश में सड़क बनाने से सड़क की उम्र पहले ही दिन से कम हो जाती।

uttarkashi news

वहीं कुछ स्थानीय लोगों की माने तो मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उत्तरकाशी से उपचुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। ऐसे में यहां राजनीति सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में आनन फानन में सड़कों को चमकाया जा रहा है। अब जब सूबे के मुखिया के सामने सड़कों का चेहरा चमकाने की चुनौती हो तो न जनता के पैसों का कोई ख्याल न बारिश का।

Back to top button