देहरादून। राज्यपाल डॉ के.के पॉल ने राज्य में तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालयों को अपनी छवि और स्तर बनाए रखने के लिए खुद को सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों की कड़ी निगरानी करने के लिये एक सशक्त अनुश्रवण तंत्र विकसित करना होगा। यह बात उन्होंने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में कही। समारोह में राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों में उत्तराखण्ड से संबंधित ऐसे विषयों को सम्मिलित करना चाहिए जो भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में सड़क निर्माण तथा भूस्खलन, आदि जैसे विशिष्ट समस्याओं से जुड़े हों। वहीं राज्यपाल ने छात्रों को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिये जाने पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षण ऐसा हो जिससे सरलता से रोजगार प्राप्त हो सके। वहीं उन्होंने छात्रों पर विश्वास जताया कि 2020 तक भारत को विकासशील से विकसित देश में तब्दील करने के श्रेष्ठ उद्देश्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनायेंगे।