पहाड़ी इलाकों में अभी भी भूस्खलन का सिलसिला जारी है। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैया पुल के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
बदरीनाथ हाईवे में मलबा आने से मार्ग बाधित
रविवार को बदरीनाथ हाईवे में टैया पुल के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। जिसके बाद मार्ग के दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। बीआरओ के द्वारा हाईवे को साफ करने का काम शुरू हो गया है। लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने से हाईवे बार-बार बंद हो रहा है।
जाखन में जारी है भूधंसाव का सिलसिला
वहीं विकासनगर के जाखन में भूधंसाव का सिलसिला अभी भी जारी है। इसके अलावा लांघा-मटोगी मोटर मार्ग के धंसने का क्रम भी जारी है। इस वजह से बिन्हार क्षेत्र के ग्रामीणों का संपर्क अन्य जगह से कट गया है।
बता दें जाखन में 16 अगस्त को लांघा-मटोगी मोटर मार्ग में भूस्खलन हो गया था। जिससे सड़क धंसनी शुरू हो गई। दरारें बढ़कर गांव तक पहुंच गई है। भूधंसाव के कारण कुछ ही देर में 10 मकान मलबे के ढेर में बदल गए। जबकि 10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून समेत नैनीताल और बागेश्वर जनपद में बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।
22 अगस्त के बाद तेज बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार 20 और 21 अगस्त को प्रदेश के कई जनपदों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन 22 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार हैं।