Nainitalhighlight

रामपुर रोड पर सड़क हादसा : दो वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

हल्द्वानी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रामपुर रोड पर बीती रात दो कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे में तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

दो वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत

हादसा रविवार रात करीब 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जयपाल (65) निवासी हल्द्वानी अपनी पत्नी रश्मि (55) के साथ कार से हल्द्वानी आ रहे थे। इस दौरान एक कार सवार युवक रुद्रपुर की तरह जा रहा था। इस दौरान रामपुर रोड पर दोनों कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में एक की मौत, दो घायल

हादसे में दोनों कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान जयपाल की मौत हो गई। जबकि जयपाल की पत्नी रश्मि और अन्य घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button