Big NewsTehri Garhwal

टिहरी में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

ACCIDENTटिहरी में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार खाई में जा गिरी। कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

हादसा टिहरी के नरेंद्रनगर में आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास हुआ। यहां एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। एक अल्टो कार में तीन लोग सवार थे। तीनों लोग आगराखाल से कखील गांव जा रहे थे। तभी सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। अधिकारियों ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे।

मृतकों के नाम 
1- दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह(52) निवासी ग्राम फकोट।
2- सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह(37) निवासी ग्राम कसमोली।
3- कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह( 57) निवासी ग्राम आगराखाल।

Back to top button