Chamolihighlight

थराली में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

चमोली से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। थराली तहसील के कुलसारी धारबारम सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

मृतक की पहचान गौर सिंह (40) निवासी जबरकोट थराली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कार कुलसारी धारबारम सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

कार चालक की मौके पर मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। कार चालक के शव को गहरी खाई से बरामद किया गया। फिलहाल हादसे कैसे हुआ इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button