Dehradunhighlight

ऋषिकेश में हादसा : ट्रक और ट्रोले की जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, एक घायल

ऋषिकेश में स्थित आरटीओ ऑफिस के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रोले की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

ऋषिकेश में ट्रक और ट्रोले की जबरदस्त टक्कर

जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ऋषिकेश में स्थित आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक और ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रोले चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। कुछ ही देर बाद गंभीर घायल ट्रक चालक ने भी दम तोड़ दिया।

हादसा में दोनों ड्राइवर की मौत

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने देखा ट्रक में एक शख्स घायल अवस्था में था। आनन फानन में घायल परिचालक को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button