Big News : देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर पर ट्रक ने मारी स्कूटी सवार महिला को टक्कर, मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर पर ट्रक ने मारी स्कूटी सवार महिला को टक्कर, मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस से जानकारी मिलेगी थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास एक स्कूटी को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे।

मृतक महिला की पहचान बिंदु नायक पत्नी राजकुमार नायक निवासी सैनिक कॉलोनी नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक महिला अपने पति राजकुमार नायक के साथ जोगीवाला से हर्रावाला की ओर जा रही थी तभी मोहकमपुर फ्लाईओवर से पहले पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे मृतक महिला सड़क पर गिर गयी तथा ट्रक की चपेट में आ गई। पुलिस द्वारा मौके से ट्रक को कब्जे में लिया गया है, मौके पर शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है, घटना में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

Share This Article