अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र अंतर्गत एक वाहन रापड़-गंगोड़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर साइड के पैराफिट तोड़ते हुए खाई की तरफ जा गिरा लेकिन गनीमत रही कि वाहन पेड़ से जा टकराया, जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई। मिली जानकारी के अनुसार मारूति सुजुकी संख्या यूके 04 टीए 2649 लेकर चालक बागम्भर सिंह निवासी ग्राम टानि, सिनौला, सल्ट गंगोड़ के लिए निकला था। बीती देर शाम अचानक वह वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकराते हुए सड़क से नीचे की ओर जा गिरा लेकिन गनीमत रही कि वाहन नीचे एक पे़ड़ से जा टकराया और अटक गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चालक की मरहम पट्टी हुई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जानकारी मिली है कि वाहन में सिर्फ चालक ही था कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।
Sign in to your account